खाटू का राजा है श्याम भजन

खाटू का राजा है श्याम भजन

 
खाटू का राजा है श्याम भजन Khatu Ka Raja Hai Shyam Lyrics

खाटू का राजा है श्याम
मेरा खाटू का राजा है
जाता जो खाटू की नगरी में
उसे अपना बनता है
खाटू का राजा है श्याम मेरा............।

हारे का सहारा है श्याम
बड़ा प्यारा है बिगड़ी बनता है
श्याम मेरा,
जाता जो खाटू की नगरी
उसका हो जाता है
खाटू का राजा है श्याम मेरा............।


लीले की सवारी है शान
बड़ी प्यारी है दौड़ा दौड़ा आता है
श्याम मेरा,
मोरछड़ी को ले हाथों में
संकट को मिटाता है
खाटू का राजा है श्याम मेरा............।

देव ये निराला है श्याम दिलवाला है
भावों का भूखा है
श्याम मेरा,
हार के जो आता है दर पे ये उसको जिताता है
खाटू का राजा है श्याम मेरा............।

जो दिल से मनाता है श्याम
उसका हो जाता है तेरा राज बुलाता है
श्याम मेरा,
प्रेमी पे कृपा करने में ये पल ना लगाता है
खाटू का राजा है श्याम मेरा............।
खाटू का राजा है श्याम
मेरा खाटू का राजा है
जाता जो खाटू की नगरी में
उसे अपना बनता है
खाटू का राजा है श्याम मेरा............।

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Song: Khatu Ka Raja
Singer: Aarti Sharma -9910822345
Music: Rakesh KR. Sharma
Lyricist: Rajat Mittal
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post