प्यार से बुलाओ तो, मेरा श्याम आ ही जाता है, दर पर रोते रोते आंसू जो, बहाए सुन ये जाता है, प्यार से बुलाओ तो, मेरा श्याम आ ही जाता है।
संकट में जब आते हैं,
तब सब ही ठुकराते हैं, कैसी दुनिया दारी है सब ने ठोकर मारी है आया मेरा श्याम प्यारा मैंने, जब इसे पुकारा जब जब आता है, हारा जीत जाता है, प्यार से बुलाओ तो, मेरा श्याम आ ही जाता है। करते ये यकीन सब पे, सब तो हमारे हैं,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तूफ़ान इक ऐसा आया, उसने ये हमें बताया जिनपे हमे यकीन था, वही साथ ना देगा, प्यार से बुलाओ तो, मेरा श्याम आ ही जाता है।
श्याम के दर जो आते हैं, नाम अमर कर जाते हैं, बिन मांगे सब मिलता है, श्याम से नाता दिल का है,
श्याम की महिमा जो गाते है श्याम के रंग में वो रंग जाते है, प्यार से बुलाओ तो, मेरा श्याम आ ही जाता है।
प्यार से बुलाओ तो, मेरा श्याम आ ही जाता है, दर पर रोते रोते आंसू जो, बहाए सुन ये जाता है, प्यार से बुलाओ तो, मेरा श्याम आ ही जाता है।
श्याम भक्ति रस से भरपूर भजन Mera Shyam Aa Hi Jata Hai By Amarkant Mishra मेरा श्याम आ ही जाता है - New Shyam Bhajan - Amarkant Mishra - Latest Krishan Bhajan New Hindi SongBHAJAN : Mera Shyam Aahi Jata H SINGER & WRITER : Amarkant Mishra 9414580661, 9057506675 AASHIRWAD : Guru Shri Ranjeet Ji (Bachhi) MUSIC : Yogesh Bajaj 9812329290 DOP : Raj Verma EDITOR : Sonu Lohiya LABEL : Jugni Series Bhajan