मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे

मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे

 
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे Meethi Meethi Sanware Ki Lyrics, Mithi Mithi Sanware Ki Murali Baje

मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे
छोटो सो कन्हैयो मेरो बांसुरी बजावे
यमुना किनारे देखो रास रचावे
पकड़ी राधे जी की बैया,
देखो घूमर घाले।
 
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे,
छम छम बाजे देखो राधे की पैजनियाँ
नाचे रे कन्हैयो मेरो छोड़ के मुरलिया
राधे संग में नैन लड़ावे
नाचे सागे सागे।
 
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे...
प्यारी प्यारी लागै देखो जोड़ी राधे श्याम की
शान है या ज़ान है या देखो सारे गाँव की
राधे श्याम की जोड़ी ने
हिबड़े माही राखै।
 
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचै
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे...
बाजे रे मुरलिया देखो बाजे रे पैजनियाँ
भगतां ने बना ले तेरे गाँव की गुज़रिया
करदे बनवारी यो काम
तेरो काई लागै।
 
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचै
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे,
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे।


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Janmashtami Bhajan : Meethi Meethi Mere Saanware Ki Murli Baaje
Singer: Saurabh-Madhukar
Music Label: Sur Saurabh Industries.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post