किस्मत वालों को मिलता है श्याम लिरिक्स Kismat Walo Ko Milata Hai Lyrics

किस्मत वालों को मिलता है श्याम लिरिक्स Kismat Walo Ko Milata Hai Lyrics, Shyam Tera Darbhar Bhajan

 
किस्मत वालों को मिलता है श्याम लिरिक्स Kismat Walo Ko Milata Hai Lyrics

किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सांचा दरबार,
किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।

जो भी गया है श्याम प्रभु के द्वार,
पाया उसने सांवरिये का प्यार,
एक झलक जिसको भी मिल जाये,
महक उठे मन बगिया खिल जाये,
खाली झोली जो लाये,
भरता भण्डार,
किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सांचा दरबार।

कलयुग में बस एक सहारा है,
खाटू वाला श्याम हमारा है,
चारों तरफ दरबार की चर्चा है,
हाथों हाथ ये देता पर्चा है,
ऐसा ये देव दयालु है लखदातार,
किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सांचा दरबार।

दुखड़े अपने इन्हें सुना जाओ,
भक्तो श्याम शरण में आ जाओ,
बिगड़ी बातें श्याम बनायेगा,
जब भी पुकारो दौड़ा आयेगा,
पल भर की देर करे ना,
ऐसा दिलदार,
किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सांचा दरबार।

किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सांचा दरबार,
किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Album Name: Shyam Salona Ayega
Singer Name: Rajesh Sharma,Murari Sultania
Music: Dipankar Saha
Copyright: Shree Cassette Industries
Vendor A2z Music Media.
+

एक टिप्पणी भेजें