क्या रिश्ता है तेरा मेरा क्या तू मेरा लागे लिरिक्स Kya Rishta Hai Tera Mera Lyrics

क्या रिश्ता है तेरा मेरा क्या तू मेरा लागे लिरिक्स Kya Rishta Hai Tera Mera Lyrics, Kya Rishta Hai Tera Mera

 
क्या रिश्ता है तेरा मेरा क्या तू मेरा लागे लिरिक्स Kya Rishta Hai Tera Mera Lyrics

क्या रिश्ता है तेरा मेरा,
क्या तू मेरा लागे,
क्यूं रोता हूं क्यूं हंसता हूं,
बाबा तेरे आगे,
क्या रिश्ता है तेरा मेरा,
क्या तू मेरा लागे,
क्यूं रोता हूं क्यूं हंसता हूं,
बाबा तेरे आगे।

किस रिश्ते से तू करता है,
मुझको इतना प्यार है,
समझ ना पाऊं तुझपे बाबा,
मेरा क्या अधिकार है,
क्यूँ हर खुशियां जीवन की,
दिल ये तुमसे मांगे,
क्या रिश्ता है तेरा मेरा,
क्या तू मेरा लागे,
क्यूं रोता हूं क्यूं हंसता हूं,
बाबा तेरे आगे।

मेरी आँखो का हर सपना,
मुझको तेरा लगता है,
इस उम्मीद में ये दीवाना,
चौख़ट पर तेरी जगता है,
मेरे सपनो की ख़ातिर बाबा,
शायद तू भी जागे,
क्या रिश्ता है तेरा मेरा,
क्या तू मेरा लागे,
क्यूं रोता हूं क्यूं हंसता हूं,
बाबा तेरे आगे।

खुद को समझू किस्मत वाला,
जब कोई धुन तेरी गाऊं,
गाकर तेरे भजनों को,
प्रभु मैं तो तब इतराऊं,
जब मेरे गीतों की कोई,
सरगम तेरी चौखट लांघे,
क्या रिश्ता है तेरा मेरा,
क्या तू मेरा लागे,
क्यूं रोता हूं क्यूं हंसता हूं,
बाबा तेरे आगे।

खुशियां ढूंढे साथ तुम्हारा,
दुख भी तुम्हें पुकारे,
रोमी का ये जीवन बाबा,
गुज़रे तेरे सहारे,
इन कदमों को रोक ना पाऊं,
दर जो तेरे भागे,
क्या रिश्ता है तेरा मेरा,
क्या तू मेरा लागे,
क्यूं रोता हूं क्यूं हंसता हूं,
बाबा तेरे आगे।

क्या रिश्ता है तेरा मेरा,
क्या तू मेरा लागे,
क्यूं रोता हूं क्यूं हंसता हूं,
बाबा तेरे आगे,
क्या रिश्ता है तेरा मेरा,
क्या तू मेरा लागे,
क्यूं रोता हूं क्यूं हंसता हूं,
बाबा तेरे आगे।

"रिश्ता" तेरा मेरा । "Rishta" Tera Mera । Pramod Tripathi । Shyam Bhajan । HD Music Video क्या रिश्ता है

Album~ "RISHTA" Tera mera.
Singer~ Pramod Tripathi
Music~ Rohitashv Gautam
Lyrics~ Singh Harimahendra Pal
Mix-Master~ Rishikesh Soni

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post