क्यों पूछते हो श्याम मुझे क्या पसंद है

क्यों पूछते हो श्याम मुझे क्या पसंद है

क्यों पूछते हो श्याम,
मुझे क्या पसंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
क्यों पूछते हो श्याम,
मुझे क्या पसंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है।

नजरों को जिस घड़ी,
तेरा दीदार हो गया,
सूरत सलोनी देखते ही,
प्यार हो गया,
ये तन ये मन,
ये जान तेरी एहसानमंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
क्यों पूछते हो श्याम,
मुझे क्या पसंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है।

जब तू नहीं तो साथ,
तेरी याद है मेरे,
तेरी याद से,
ये दिल जिगर आबाद है मेरे,
मेरी हर एक सांस में,
तेरी सुगंध है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
क्यों पूछते हो श्याम,
मुझे क्या पसंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है।

रोशन हूं तेरे नूर से,
ये जान लीजिये,
खुद ही बिहारी,
दास को पहचान लीजिये,
किसकी जहान में,
इस तरह किस्मत बुलंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
क्यों पूछते हो श्याम,
मुझे क्या पसंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है।

क्यों पूछते हो श्याम,
मुझे क्या पसंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है,
क्यों पूछते हो श्याम,
मुझे क्या पसंद है,
मेरी पसंद आपकी,
मुट्ठी में बंद है।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post