तुमसे मिलने को ए मुरली वाले भजन लिरिक्स

तुमसे मिलने को ए मुरली वाले लिरिक्स Tumase Milane Ko Muraliwale Lyrics, Krishna Bhajan

 
तुमसे मिलने को ए मुरली वाले लिरिक्स Tumase Milane Ko Muraliwale Lyrics, Krishna Bhajan

तुमसे मिलने को ए मुरली वाले,
दिल के अरमान मचलने लगे हैं,
जैसे जल के बिना तड़पे मछली,
हम भी वैसे तड़पने लगे हैं,
तुमसे मिलने को ए मुरली वाले,
दिल के अरमान मचलने लगे हैं,
जैसे जल के बिना तड़पे मछली,
हम भी वैसे तड़पने लगे हैं।

बात कुछ तो है तुझ में बिहारी,
दिल ही बस में नहीं है हमारे,
कन्हैया खोए खोए से रहने लगे हैं,
तुमसे मिलने को ए मुरली वाले,
दिल के अरमान मचलने लगे हैं,
जैसे जल के बिना तड़पे मछली,
हम भी वैसे तड़पने लगे हैं।

आ तुझको देखा नहीं हमने अब तक,
रिश्ता लगता है सदियों पुराना,
हाल ऐसा हुआ है कन्हैया,
लोग पागल सा कहने लगे हैं,
तुमसे मिलने को ए मुरली वाले,
दिल के अरमान मचलने लगे हैं,
जैसे जल के बिना तड़पे मछली,
हम भी वैसे तड़पने लगे हैं।

प्रेम तुमसे अगर जो किया है,
तो बताओ गलत क्या किया है,
ताने मारे सारे जहां के कन्हैया,
हम तो हंस हंस के चाहने लगे हैं,
तुमसे मिलने को ए मुरली वाले,
दिल के अरमान मचलने लगे हैं,
जैसे जल के बिना तड़पे मछली,
हम भी वैसे तड़पने लगे हैं।

कृष्ण भजन जिसे सुनकर मन तृप्त हो जायेगा #krishnabhajan #ladieskirtan #panchkula with kyrics

श्री कृष्ण भजन
तुमसे मिलने को ए मुरली वाले
 दिल के अरमान मचलने लगे हैं
जैसे जल के बिना तड़पे मछली हम भी वैसे तड़पने लगे हैं 

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें