ला लई मैया जी तेरे नाम वाली मेहंदी लिरिक्स La Layi Maiya Ji Tere Naam Wali Lyrics, Mata Rani Bhajan
ला दे दातिए,अपने नाम वाली मेहँदी,
नाम वाली मेहँदी,
जेहड़ी कदे वी नहीं लैंदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
यह मेहँदी नहीं मिलदी बाजारों,
नहीं मिलदी लख ते हजारों,
किस्मत वाले लौंदे,
तेरे नाम वाली मेहँदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
इस मेहँदी दी चमक अनोखी,
एथे मिलदी ए बड़ी सौखी,
चढ़ के फिर ना उतरे,
तेरे नाम वाली मेहँदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
यह मेहँदी तेरे भगता ने लाई,
ला के हो गई,
तेरे नाम दी शौदाई,
चडया रंग सवाया,
तेरे नाम वाली मेहँदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
यह मेहँदी दाती मेरे वी ला दे,
नाम अपने वाला रंग चढ़ा दे,
चढ़ के फिर ना उतरे,
तेरे ज्ञान वाली मेहँदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी,
नाम वाली मेहँदी,
जेहड़ी कदे वी नहीं लैंदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
नाम वाली मेहँदी,
जेहड़ी कदे वी नहीं लैंदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
यह मेहँदी नहीं मिलदी बाजारों,
नहीं मिलदी लख ते हजारों,
किस्मत वाले लौंदे,
तेरे नाम वाली मेहँदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
इस मेहँदी दी चमक अनोखी,
एथे मिलदी ए बड़ी सौखी,
चढ़ के फिर ना उतरे,
तेरे नाम वाली मेहँदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
यह मेहँदी तेरे भगता ने लाई,
ला के हो गई,
तेरे नाम दी शौदाई,
चडया रंग सवाया,
तेरे नाम वाली मेहँदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
यह मेहँदी दाती मेरे वी ला दे,
नाम अपने वाला रंग चढ़ा दे,
चढ़ के फिर ना उतरे,
तेरे ज्ञान वाली मेहँदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी,
नाम वाली मेहँदी,
जेहड़ी कदे वी नहीं लैंदी,
ला दे दातिए,
अपने नाम वाली मेहँदी।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
नवरात्रि स्पेशल भजन|| कीर्तन में रौनक लगाने वाला भजन
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Other Popular Mata Rani Bhajans माता रानी / दुर्गा माता के अन्य प्रचलित भजन भी अवश्य देखें :-
यह भी देखें You May Also Like
- आज मैया का कीर्तन हमारे अँगना लिरिक्स Aaj Maiya Ka Kirtan Lyrics
- हे माँ दुर्गे आवेगी दोनों हाथ बजाओ ताली लिरिक्स Hey Maa Durge Aavegi Lyrics
- आये हैं दिन नवरातो के मेरी मैया के जगरातों के लिरिक्स Aaye Hain Din Navraton Ke Lyrics
- नौरातों की बेला पर तेरे दर्शन की प्यास लिरिक्स Navrato Ki Bela Par Bhajan Lyrics
- जय माता दी बोल भजन लिरिक्स Jay Mata Di Bol Lyrics Navratri Bhajan
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |