भोले की जय जय भजन लिरिक्स Bhole Ki Jay Jay Lyrics

भोले की जय जय भजन लिरिक्स Bhole Ki Jay Jay Lyrics, Shiv Bhajan

तेरी ऊँची है शान मेरी बिगड़ी तू जान,
तूँ ही है इस जग का विधाता,
सुन मेरी ये बात बाबा ओ भोलेनाथ,
तू ही पिता ओर तूँ ही मेरी माता।

ओ भोलेनाथ ओ शम्भूनाथ,
मेरे सर पे तेरा हाथ जेसे गौरा तेरे साथ,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय ,
पार्वती पती शिव जी की जय जय।

हिमालय की वादियों मे डेरा तेरा डेरा तेरा ,
तू हे मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
अरे तू है मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
तेरे डमरु की जय जय त्रीशूल कि जय जय,
तेरे ऊँचे ऊँचे कैलाशो की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय।

जपता हूँ तेरा नाम ओं भोले सुबह शाम,
ओर जपूँ माला तेरी ओं बाबा तेरी,
तुने डुबती नैया पार लगा दी मेरी तुने मेरी,
तेरे चंदा की जय जय सूरज की जय जय,
तेरे काले काले सर्पों की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय।



भोले की जय जय भजन लिरिक्स Bhole Ki Jay Jay Lyrics, Shiv Bhajan होली धमाका 2022 || भोले की जय जय शिव जी की जय जय || Kishan Bhagat || Jamie || Shiv Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

+

एक टिप्पणी भेजें