भोले की जय जय भजन लिरिक्स
भोले की जय जय भजन लिरिक्स Bhole Ki Jay Jay Shiv Bhajan
तेरी ऊँची है शान मेरी बिगड़ी तू जान,तूँ ही है इस जग का विधाता,
सुन मेरी ये बात बाबा ओ भोलेनाथ,
तू ही पिता ओर तूँ ही मेरी माता।
ओ भोलेनाथ ओ शम्भूनाथ,
मेरे सर पे तेरा हाथ जेसे गौरा तेरे साथ,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय ,
पार्वती पती शिव जी की जय जय।
हिमालय की वादियों मे डेरा तेरा डेरा तेरा ,
तू हे मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
अरे तू है मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
तेरे डमरु की जय जय त्रीशूल कि जय जय,
तेरे ऊँचे ऊँचे कैलाशो की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय।
जपता हूँ तेरा नाम ओं भोले सुबह शाम,
ओर जपूँ माला तेरी ओं बाबा तेरी,
तुने डुबती नैया पार लगा दी मेरी तुने मेरी,
तेरे चंदा की जय जय सूरज की जय जय,
तेरे काले काले सर्पों की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी Parvati Ke Chanchal Manava
- शिव की नगरिया शिव के धाम Shiv Ki Nagariya Shiv Ke Dham
- भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में मैं नया पुजारी आया हूँ Bholenath Tumhare Mandir Me
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।