लग गया नी रोग श्याम नू मिलन दा

लग गया नी रोग श्याम नू मिलन दा

लग गया नी रोग,
श्याम नू मिलन दा,
पा देयो जी मेरे,
श्याम जी नू चिट्ठीयां,
पा दितीयां,
मेरे श्याम जी नू चिट्ठीयां,
लग गया नी रोग,
श्याम नू मिलन दा।

जा पहुंची चिट्ठी,
व्हिच वृंदावन द,
फड़ लीई जी,
चिट्ठी श्याम सुंदर ने,
लग गया नी रोग,
श्याम नू मिलन दा।

पड़ दे ने शाम,
खोल खोल चिट्टियां,
ले लईया,
राधा रानी कोलो छुट्टियां,
तूर पऐ जी,
श्याम वृंदावन चौ,
लग गया नी रोग,
श्याम नू मिलन दा।

आ पहुंचे श्याम,
व्हिच कीर्तन दे,
बंसी बजाई,
आके श्याम सुंदर ने,
खड़क गईया,
साडे दिला दिया तारा,
दसों सखियों,
ने केड़े रोग दिला दे,
टूट गए,
वे श्याम रोग दिला दे,
लग गया नी रोग,
श्याम नू मिलन दा।

लग गया नी रोग,
श्याम नू मिलन दा,
पा देयो जी मेरे,
श्याम जी नू चिट्ठीयां,
पा दितीयां,
मेरे श्याम जी नू चिट्ठीयां,
लग गया नी रोग,
श्याम नू मिलन दा।



आपका दिल चुरा लेगा यह स्वरचित भजन लग गए वे श्यामा रोग दिला दे

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post