श्याम मेरा काला है

श्याम मेरा काला है

मेरी श्यामा गोरी गोरी श्याम मेरा काला है
काला है मतवाला है,  हाँ काला है मतवाला है
मेरी श्यामा गोरी गोरी श्याम मेरा काला है

श्यामा मेरी ब्रिज की रानी
देव यहाँ भरते हैं पानी
मेरी राधा चंद्र चकोरी श्याम मेरा काला है
मेरी श्यामा गोरी गोरी श्याम मेरा काला है

नील वरण की चुनर धारी
श्यामा मेरी लगती प्यारी
वो रंग की भरी कमोरी श्याम मेरा काला है
मेरी श्यामा गोरी गोरी श्याम मेरा काला है

चरणों के चाकर कृष्ण मुरारी
राधे श्याम की महिमा भारी
बड़ी सुन्दर इनकी जोड़ी श्याम मेरा काला है
मेरी श्यामा गोरी गोरी श्याम मेरा काला है



श्याम मेरा काला है | Shyam Mera Kala Hai | Beautiful Radha Krishna Bhajan 2023 | Rakesh Kala

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post