माँ बाप से बढ़कर जग में कोई दूजा नहीं ख़जाना
माँ बाप से बढ़कर जग में कोई दूजा नहीं ख़जाना
माँ बाप से बढ़कर जग में,कोई दूजा नहीं ख़जाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
पहले तो माँ ने तुझको,
नौ महीने पेट में ढोया,
सीने का ख़ून पिलाया,
तू जब जब बन्दे रोया,
बड़ा कर्ज है तुझ पर माँ का,
तेरा धर्म है कर्ज चुकाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
दिन रात तुझे तेरी माँ ने,
बाहों में अरे झुलाया,
खुद गीले में माँ सोई,
सूखे में तुझे सुलाया,
तू कोई भी दुख देकर,
ना माँ को कभी रुलाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
माँ बाप कि शरण से बढ़कर,
कोई स्वर्ग नहीं है दूजा,
सब छोड़ के तीर्थ बन्दे,
कर ले माँ बाप कि पूजा,
इस जन्म मरण से तुझको,
अरे गर है मुक्ति पाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
माँ बाप से बढकर जग में,
कोई दूजा नहीं ख़जाना,
जिसने तुझे जन्म दिया है,
दिल उनका नहीं दुखाना।
भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics
Maa Baap Se Badhkar Jag Me Parmod Kumar | Satsangi Bhajan माँ बाप से बढ़कर जग में कोई दूजा नहीं ख़जाना