मेरे भोलेनाथ जी लिरिक्स शेखर जायसवाल
तीन लोक के दाता,
तीन लोक के दाता,
मेरे भोलेनाथ जी,
इतनी सी कृपा कर दो
रख दो सिर मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।
मस्त मगन में होके मगन,
भोले तेरा ही गुनगान करूं,
मोह न माया न कोई चिंता
तेरा ही बस ध्यान धरूँ,
तेरी दया से मेरे बाबा,
तेरी दया से मेरे बाबा
होते सफल काज जी,
इतनी सी रख दो
सर पे मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।
तू ना सुने तो कौन सुनेगा
तुझपे मुझे अभिमान है,
झौली फैलाये खड़ा सामने
तू ही मेरा भगवान है,
तेरी कृपा से मेरे बाबा,
होते दिन या रात जी,
इतनी सी रख दो
सर पे मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।
तीन लोक के दाता,
तीन लोक के दाता,
मेरे भोलेनाथ जी,
इतनी सी कृपा कर दो
रख दो सिर मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।
तीन लोक के दाता,
मेरे भोलेनाथ जी,
इतनी सी कृपा कर दो
रख दो सिर मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।
मस्त मगन में होके मगन,
भोले तेरा ही गुनगान करूं,
मोह न माया न कोई चिंता
तेरा ही बस ध्यान धरूँ,
तेरी दया से मेरे बाबा,
तेरी दया से मेरे बाबा
होते सफल काज जी,
इतनी सी रख दो
सर पे मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।
तू ना सुने तो कौन सुनेगा
तुझपे मुझे अभिमान है,
झौली फैलाये खड़ा सामने
तू ही मेरा भगवान है,
तेरी कृपा से मेरे बाबा,
होते दिन या रात जी,
इतनी सी रख दो
सर पे मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।
तीन लोक के दाता,
तीन लोक के दाता,
मेरे भोलेनाथ जी,
इतनी सी कृपा कर दो
रख दो सिर मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।
Mere Bholenath (Official Video) Bholenath Song | New Song 2023 | Bhole Baba Song | Shekhar Jaiswal
Singer - Shekhar Jaiswal
Music - GW Music Studio Rudrapur (Saif)
Lyrics - Rishi Rajput & Shekhar Jaiswal
Music - GW Music Studio Rudrapur (Saif)
Lyrics - Rishi Rajput & Shekhar Jaiswal
