हे श्याम सुन्दर बांके बिहारी
हे श्याम सुन्दर बांके बिहारी
हे श्याम सुंदर बांके बिहारी,
दुनिया है आई शरण तिहारी।
मेरे श्याम, ग़म हरेंगे, भंडार वो भरेंगे।
हे श्याम सुंदर बांके बिहारी।।
सुनता है तू दिल की सदा,
आगे तेरे कुछ न छुपा।
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
तेरी बार-बार जयकार हम करेंगे,
भंडार वो भरेंगे।
हे श्याम सुंदर बांके बिहारी।।
विपदा की आए घड़ी,
जोड़ के हाथ दुनिया खड़ी।
मेरे श्याम,
सब पे वार-वार उपकार वो करेंगे,
भंडार वो भरेंगे।
हे श्याम सुंदर बांके बिहारी।।
सुबह के बाद होगी हर रात,
सुख-दुख संग चलते हैं साथ।
मेरे श्याम,
सब को वार-वार भव से वही तारेंगे,
भंडार वो भरेंगे।
हे श्याम सुंदर बांके बिहारी।।
दुनिया है आई शरण तिहारी।
मेरे श्याम, ग़म हरेंगे, भंडार वो भरेंगे।
हे श्याम सुंदर बांके बिहारी।।
सुनता है तू दिल की सदा,
आगे तेरे कुछ न छुपा।
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
तेरी बार-बार जयकार हम करेंगे,
भंडार वो भरेंगे।
हे श्याम सुंदर बांके बिहारी।।
विपदा की आए घड़ी,
जोड़ के हाथ दुनिया खड़ी।
मेरे श्याम,
सब पे वार-वार उपकार वो करेंगे,
भंडार वो भरेंगे।
हे श्याम सुंदर बांके बिहारी।।
सुबह के बाद होगी हर रात,
सुख-दुख संग चलते हैं साथ।
मेरे श्याम,
सब को वार-वार भव से वही तारेंगे,
भंडार वो भरेंगे।
हे श्याम सुंदर बांके बिहारी।।
मन को तृप्त कर जाने वाला भजन | हे श्याम सुन्दर बांके बिहारी | Shyam Bhajan | Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
► Album - Hey Shyam Sundar Bankey Bihari
► Song - Hey Shyam Sundar Bankey Bihari
► Singer - Deepak Ram
► Music - Amit Singh
► Lyrics - Subhash Bose
➤ Label - Vianet Media
► Song - Hey Shyam Sundar Bankey Bihari
► Singer - Deepak Ram
► Music - Amit Singh
► Lyrics - Subhash Bose
➤ Label - Vianet Media
यह भजन भी देखिये
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
