मां के मंदिर में लगवा दो टेलिफोन

मां के मंदिर में लगवा दो टेलिफोन

मां के मंदिर में लगा दो टेलीफोन,
भक्तों से मैया बात करो,
मां के मंदिर में लगा दो टेलीफोन,
ऐसे में यह बातें करें।

पहली बार मंदिर आई,
बैठी मां के पास,
मां ने रख दिया सर पर हाथ,
मैं मैया जी से बात करूंगी,
के मंदिर में लगा दो टेलीफोन,
मैं मैया जी से बात करूंगी।

दूजी बार मैं मंदिर आई,
बैठी मां के पास,
मां ने दे दिया आशीर्वाद,
मैं मैया जी से बात करूंगी,
मां मंदिर मे लगा दो टेलीफोन,
मैं मैया जी से बात करूंगी।

तीजी बार में मंदिर आई,
बैठी मां के पास,
मां ने पढ़ लिया दिल का हाल,
मैं मैया जी से बात करूंगी,
मां के मंदिर में लगा दो टेलीफोन,
मैं मैया जी से बात करूगी।

चौथी बार में मंदिर आई,
बैठी मां के पास,
मां ने दे दिया विद्या का वरदान,
मैं मैया जी से बात कर,
मां मंदिर में लगा दो टेलीफोन,
मैं मैया जी से बात करूंगी।

मां के मंदिर में लगा दो टेलीफोन,
भक्तों से मैया बात करो,
मां के मंदिर में लगा दो टेलीफोन,
ऐसे में यह बातें करें।




मां के मंदिर में लगवा दो टेलिफोनMata Rani Bhajan by Guru Mandali Bhajan

Next Post Previous Post