शिव शून्य है शिव पुण्य है
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
और मंजिल केदारनाथ हो,
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
और मंजिल केदारनाथ हो।
शिव शून्य है, शिव पुण्य है,
शिव कर्म है, शिव धर्म है,
शिव शून्य है, शिव पुण्य है,
शिव कर्म है, शिव धर्म है।
जहां शिव बसे है बर्फ के संग,
मुझे उस नगरी में लेके चल,
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
और मंजिल केदारनाथ हो,
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
और मंज़िल केदारनाथ हो।
शिव आदि है, शिव अंत है,
शिव मोक्ष है, शिव प्रेम है,
शिव आदि है, शिव अंत है,
शिव मोक्ष है, शिव प्रेम है।
जहां बादल बसते शिव के संग,
मुझे उस नगरी में लेके चल,
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
और मंज़िल केदारनाथ हो,
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
और मंज़िल केदारनाथ हो।
शिव है दया, शिव है कृपा,
शिव है क्षमा, शिव है धरा,
शिव है दया, शिव है कृपा,
शिव है क्षमा, शिव है धरा।
जिस दर पे झुकता सब का सर,
मुझे लेकर तू केदार पे चल,
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
और मंजिल केदारनाथ हो,
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,
और मंज़िल केदारनाथ हो।
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
और मंजिल केदारनाथ हो,
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
और मंजिल केदारनाथ हो।
Manzil Kedarnath | Abhilipsa Panda Jeetu Sharma | mere hath me tera hath ho | new shiv song 2022
Female Singer Abhilipsa Pandaआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi