प्रेम से बोलो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी, मिलकर बोलो जय माता दी, जोर से बोलो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी, मिलकर बोलो जय माता दी।
मां लगा तेरा दरबार दीवाने आये हैं,
क्यों रूठ गई मेरी मां मनाने आये हैं, मां लगा तेरा दरबार दीवाने आये हैं, क्यों रूठ गई मेरी मां मनाने आये हैं।
हो गई भूल क्या मुझसे मैया, बीच भंवर में छोड़ दी नैया, तेरे चरणों में अपना, शीश झुकाने आये हैं, मां लगा तेरा दरबार दीवाने आये हैं, क्यों रूठ गई मेरी मां मनाने आये हैं।
सुना है तर जाते हैं पापी,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
बोल बोलकर जय माता दी, तेरे नाम का कीर्तन, आज हम गाने आये हैं, मां लगा तेरा दरबार दीवाने आये हैं, क्यों रूठ गई मेरी मां मनाने आये हैं।
भक्ति शिव रतन करते बंधन, बार बार मां का अभिनंदन, दुख जीवन का सारा, आज सुनाने आये हैं, मां लगा तेरा दरबार दीवाने आये हैं, क्यों रूठ गई मेरी मां मनाने आये हैं।
प्रेम से बोलो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी, मिलकर बोलो जय माता दी, जोर से बोलो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी, मिलकर बोलो जय माता दी।
मां लगा तेरा दरबार दीवाने आए हैं भजन शिव रतन जी द्वारा
Singer....Shivratan ji Writer.....Shivratan ji Music.....Amir Azad Ricoding...Dj sandip devria ji