महादेव के दया से सब काम हो रहा है
महादेव की दया से,
सब काम हो रहा है,
महादेव के कृपा से,
सब काम हो रहा है।
करते है मेरे शिव जी,
मेरा नाम हो रहा है,
करते है मेरे शिव जी,
मेरा नाम हो रहा है।
महादेव के दया से,
सब काम हो रहा है,
महादेव के कृपा से,
सब काम हो रहा है।
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
पतवार के बिना ही मेरी,
नाव चल रही है।
हैरान है ये दुनिया मंजिल,
भी मिल रही है,
हैरान है ये दुनिया मंजिल,
भी मिल रही है।
करता नहीं में कुछ भी,
सब काम हो रहा है,
करता नहीं में कुछ भी,
सब काम हो रहा है।
करते है मेरे भोले,
मेरा नाम हो रहा है,
करते है मेरे भोले,
मेरा नाम हो रहा है।
भोलेनाथ के दया से,
सब काम हो रहा है,
भोलेनाथ के कृपा से,
सब काम हो रहा है।
मैं तो नहीं हूं काबिल,
शिव प्रेम कैसे पाऊं,
मैं तो नहीं हूं काबिल,
शिव प्रेम कैसे पाऊं।
टूटी हुई वाणी से,
गुण गान कैसे गाऊं,
टूटी हुई वाणी से,
गुण गान कैसे गाऊं।
शिव की ही प्रेरणा से,
ये कमाल हो रहा है,
शिव की ही प्रेरणा से,
ये कमाल हो रहा है।
करते है मेरे बाबा,
मेरा नाम हो रहा है,
करते है मेरे बाबा,
मेरा नाम हो रहा है।
महाकाल की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
महाकाल के दया से,
ये कमाल हो रहा है।
महादेव की दया से,
सब काम हो रहा है,
महादेव के कृपा से,
सब काम हो रहा है। महादेव की दया से,
सब काम हो रहा है,
महादेव की कृपा से,
सब काम हो रहा है।
Bholenath Ke Daya Se | Lofi Mix Bhajan | Jeetu sharma | Mahadev Ke Daya Se Sab Kam HO Raha hai
SINGER-JEETU SHARMA
Composer / Lyrics By - Jeetu Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं