महलों में पली गौरा महलों की रानी है

महलों में पली गौरा महलों की रानी है लिरिक्स

तुम हठ ना करो गौरा,
पीछे पछताओगी,
इस रमता जोगी से,
कैसे जीवन बिताओगी,
तुम हठ ना करो गौरा,
पीछे पछताओगी,
इस रमता जोगी से कैसे,
जीवन बिताओगी।

महलों में पली गौरा,
महलों की रानी है,
तुम ऊंचे पर्वत पर कैसे,
जीवन बिताओगी,
इस रमता जोगी से,
कैसे जीवन बिताओगी।

ना मोटर गाड़ी है,
ना कोई सवारी है,
जब मायके आओगी,
क्या बैल पर आओगी,
तुम हठ ना करो,
गौरा पीछे पछताओगी।

ना मात पिता भाई,
ना रिश्तेदारी है,
तुम अपने दिल का हाल,
किसको बताओगी,
तुम हठ ना करो,
गौरा पीछे पछताओगी।

तुम क्या जानो सखियों,
मेरा रिश्ता पुराना है,
मेरा जन्म जन्म का साथी,
मेरा साथ ही पुराना है,
मैं इनके चरणों में,
तन मन लुटा दूंगी,
तुम हठ ना करो,
गौरा पीछे पछताओगी।




shivफरमाइशी भजन महलों में पली गौरा महलों की रानी है with lyrics महलों में पली गौरा महलों की रानी है लिरिक्स Mahalo Me Pali Gora Lyrics
Next Post Previous Post