श्रीमन नारायण नारायण नारायण, श्रीमन नारायण नारायण नारायण, लख चौरासी भोग के तूने, ये मानव तन पाया, रहा भटकता माया में तूने, कभी न हरी गुण गाया, श्रीमन नारायण नारायण नारायण,
श्रीमन नारायण नारायण नारायण।
वेद पुरान भगवत गीता आतम ज्ञान सिखाये , रामायण जो पड़े हमेशा राम ही राम दिखाए, भज ले नारायण नारायण नारायण, श्रीमन नारायण नारायण नारायण, श्रीमन नारायण नारायण नारायण।
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
गज और ग्राह लड़े जल भीतर लड़ लड़ गज हारा, प्राणों पर जब आन पड़ी तो प्रेम से तुझे पुकारा, भज ले नारायण नारायण नारायण, श्रीमन नारायण नारायण नारायण, श्रीमन नारायण नारायण नारायण।
कोई नहीं है जग में तेरा तू काहे भरमाये, प्रभु की शरण में आजा बंदे तू काहे शर्माए, भज ले नारायण नारायण नारायण, श्रीमन नारायण नारायण नारायण, श्रीमन नारायण नारायण नारायण।
जीवन को सुखी व निरोगी रखने वाला नारायण जाप - Narayan Jaap - Tara Devi - Krishna dhuni