महामंत्र शिवजी का हमें प्यारा लागे
महामंत्र शिवजी का हमें प्यारा लागे
महामंत्र शिवजी का,हमें प्यारा लागे,
महामंत्र शिवजी का,
हमें प्यारा लागे।
महामंत्र ॐ त्र्यम्बकं यजामहे,
सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनान्,
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।
महामंत्र शिवजी का,
हमें प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा लागे,
सबसे पावन सबसे सुंदर,
और न्यारा लागे।
महामंत्र ब्रह्मा ने जापा,
रच दिये वेद सारे,
श्रष्टि की फिर संरचना की,
मंत्र के सहारे,
महामंत्र ब्रह्मा जी को,
बड़ा प्यारा लगे,
बड़ा प्यारा लगे,
सबसे पावन सबसे सुंदर,
और न्यारा लागे।
महा मंत्र विष्णु ने जापा,
लक्ष्मी जी को पाया,
बारह अवतारो में फिर इस,
श्रष्टि में बचाया,
महा मंत्र विष्णु जी को,
बड़ा प्यारा लगे,
बड़ा प्यारा लगे,
सबसे पावन सबसे सुंदर,
और न्यारा लागे।
महा मंत्र ये भक्त जनों को,
मृत्यु से बचाये,
महामंत्र को जपने वाले,
शिव शंकर को पाये,
महा मंत्र भव सागर,
का किनारा लागे,
किनारा लागे,
सबसे पावन सबसे सुंदर,
और न्यारा लागे।
महा मन्त्र शिवजी का,
हमें प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा लागे,
सबसे पावन सबसे सुंदर,
और न्यारा लागे।
महामंत्र शिवजी का,
हमें प्यारा लागे,
महामंत्र शिवजी का,
हमें प्यारा लागे।
सोमवार शिव भोलेनाथ का बहुत ही मीठा भजन : महामंत्र शिवजी का बड़ा प्यारा लागे : Shivji Ka Bhajan