राम जय जय राम, श्री राम जय जय राम, मैं तो राम ही राम पुकारूँ, श्री राम नही मोरी सुध लीनी, मैं कब से राह निहारूं, राम जय जय राम, श्री राम जय जय राम, मैं तो राम ही राम पुकारूँ।
बटेऊ जाने वाले, श्री राम प्रभु के मतवाले,
तू राम नाम रस पी ले, तन मन की प्यास भुझा ले, जग के कारा में पड़ा, राम राम जय राम उतरे हनुमत जान कर, राम भक्त का धाम।
मेघनाथ ने शक्ति मारी है, तेरा राम बड़ा दुख हारी है, तुझे इक वैद ने उठाया है, तू संजीवन लेने आया है।
किते से आवे किते को जावे, बाबा ने सब घेरा रे, जानू है बड़ी दूर बटेऊ,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
कर ले रैन बसेरा रे।
यही भगवन की आज्ञा है, तू यही विश्राम करे, तू क्यों चिंता करता है, जो करना है सो राम करे, राम लखन के जीवन में, कभी होगा नही अँधेरा रे, जानू है बड़ी दूर बटेऊ, कर ले रैन बसेरा रे।
तुझे भूख प्यास नही लागे, मैं ऐसा मन्त्र बता दूंगा, तुझे जिस पर्वत पे जाना, मैं पल भर पे पहुंचा दूंगा,
स्नान ध्यान करके तू आजा, तोहे बना लू चेरा रे, जानू है बड़ी दूर बटेऊ, कर ले रैन बसेरा रे।
राम जय जय राम, श्री राम जय जय राम, मैं तो राम ही राम पुकारूँ, श्री राम नही मोरी सुध लीनी, मैं कब से राह निहारूं, राम जय जय राम, श्री राम जय जय राम, मैं तो राम ही राम पुकारूँ।
New Shri Ram Bhajan - मै तो राम ही राम पुकारूँ || Mai To Ram Hi Ram Pukarun || Ambey Bhakti
Song - Mai Ro Ram Hi Ram Pukarun Singer - Deepak Ram Music - Amit Singh Lyrics - Traditional Digital Partner - Vianet Media Label: Ambey Bhakti Copyright - Shubham Audio Video