मैया आया मैं तेरे शरण में भजन
ज्योत जगती तेरे माँ भवन में,
मैया आया मैं तेरे शरण में।
तेरी महिमा मैया निराली,
जगदम्बे तू अम्बे माँ काली,
अपने भक्तो तू दाती, देदो दर्शन,
मैया आया मैं बनके संवाली,
ज्योत जगती तेरे माँ भवन में,
मैया आया मैं तेरे शरण में।
भवसागर में भटका हूँ मैया,
पार होने का मार्ग दिखा तू,
जग भक्ति की मैया, इच्छा है मन में,
मैया आया मैं बनके संवाली,
ज्योत जगती तेरे माँ भवन में,
मैया आया मैं तेरे शरण में।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)