मैया जी बेड़ा पार कर दो लिरिक्स Maiya Ji Beda Par Kar Do Lyrics

मैया जी बेड़ा पार कर दो लिरिक्स Maiya Ji Beda Par Kar Do Lyrics, Mata Rani Bhajan

 
मैया जी बेड़ा पार कर दो लिरिक्स Maiya Ji Beda Par Kar Do Lyrics, Mata Rani Bhajan

शरण में तेरी जो भी आता,
खाली झोली भर ले जाता,
शरण में तेरी जो भी आता,
खाली झोली भर ले जाता,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।

इतनी कृपा हम पर करना,
हाथ दया का सिर पर धरना,
बार बार आऊं तेरे द्वार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।

तुमने पुकारा हम चले आये,
भेंट चढ़ाने कुछ नही लाये,
दिल ही करो स्वीकार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।

भाव की माला भेंट चढ़ायें,
हाथ जोड़ कर शीश झुकायें,
करे पूजा सत्कार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।

हमको तो सुख भोग ही प्यारा,
दे जिसमे हित हो हमारा,
तुम ही हो पालनहार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।

शरण में तेरी जो भी आता,
खाली झोली भर ले जाता,
शरण में तेरी जो भी आता,
खाली झोली भर ले जाता,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया जी बेड़ा पार कर दो।

Maa vaishno bhajan - Maiya Ji beda paar kardo


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें