सीताराम कहिये जाहि बिधि राखे राम

सीताराम कहिये जाहि बिधि राखे राम

सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,   
जाहि बिधि राखे राम,
ताहि बिधि रहिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,   
जाहि बिधि राखे राम,
ताहि बिधि रहिये।

जिंदगी में जैसे दिन,
राम जी दिखायेंगें,
अब तक जैसे निभाई है,
आगे भी निभायेंगें,
जैसे काम किये वैसे,
परिणाम भरिये,
जैसे मजे किये वैसे,
दुख भी सहिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,   
जाहि बिधि राखे राम,
ताहि बिधि रहिये।

श्री राम चंद्र कृपालु बर दे,
जिंदगी को सफल कर दे, 
अच्छी बुद्धि दी तो,
अच्छे काम कर डालो,
बुरी बुद्धि दी तो,
बुरे काम कर डाले,
अच्छा बुरा जो भी है,
स्वीकार करिये,
राम पर भरोसा है,
अब बेड़ा बार करिये,
सियाराम सियाराम,
सियाराम कहिये,    
जाहि बिधि राखे राम,
ताहि बिधि रहिये।

श्री राम चंद्र कृपालु बर दे,
जिंदगी को सफल कर दे।

राम नाम सत्य है,
ये बात जबरदस्त है,
जनाजे से कैसे कहूं,
उसका सूरज अस्त है,
कितना भी कमाया पर,
राम को न छोड़िये,
जेब में नहीं कफन,
बस इतना सोचिये,
सियाराम सियाराम,
सियाराम कहिये,   
जाहि बिधि राखे राम,
ताहि बिधि रहिये।

सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,   
जाहि बिधि राखे राम,
ताहि बिधि रहिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,   
जाहि बिधि राखे राम,
ताहि बिधि रहिये।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


सीताराम कहिये जाहि बिधि राखे राम

Next Post Previous Post