मैया का तुम्हे दर्शन होगा मन थोड़ी धीर
मैया का तुम्हे दर्शन होगा मन थोड़ी धीर धरो
मैया का तुम्हे दर्शन होगा,मन थोड़ी धीर धरो,
आगे आगे मेरी मैया का भवन होगा,
मन थोड़ी धीर धरो,
मैया का तुम्हे दर्शन होगा,
मन थोड़ी धीर धरो।
पहला दर्शन काल करौली,
करना सच्चे क़ौल,
कदम बढ़ाता जा भक्ता,
औऱ जय माता की बोल
डोला भक्तों का अंग संग होगा,
मन थोड़ी धीर धरो,
मैया का तुम्हे दर्शन होगा,
मन थोड़ी धीर धरो।
दूजा दर्शन चरण पादुका,
कर चरणों का ध्यान
शक्ति माँ शक्ति देती है,
और देती है ज्ञान,
हरदम मैया का सुमरण होगा,
मन थोड़ी धीर धरो,
मैया का तुम्हे दर्शन होगा,
मन थोड़ी धीर धरो।
तीजा दर्शन आदि कवारी,
गर्भ जून को पार
इसको पार करे जो प्राणी,
उसका बेड़ा पार
फिर कभी न गर्भ जन्म होगा,
मन थोड़ी धीर धरो,
मैया का तुम्हे दर्शन होगा,
मन थोड़ी धीर धरो।
चौथा दर्शन हाथी मत्था,
मत्था टेक के जाना
सांझी छत पर बैठ के भक्तों,
गुण मैया के गाना,
जीवन मे कभी न कोई गम होगा,
मन थोड़ी धीर धरो,
मैया का तुम्हे दर्शन होगा,
मन थोड़ी धीर धरो।
आ गया अब दरबार मैया का,
हो रही जय जय कार
सुंदर गुफा के अंदर जा के,
ले मैया का प्यार,
माँ वैष्णो का तुम्हे दर्शन होगा,
मन थोड़ी धीर धरो,
मैया का तुम्हे दर्शन होगा,
मन थोड़ी धीर धरो।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)