कहाँ पे हैं मेरे घनश्याम राधा रो रो कहती है
कहाँ पे हैं मेरे घनश्याम राधा रो रो कहती है
कहाँ पे हैं मेरे घनश्याम, राधा रो रो कहती है,
राधा रो रो कहती है, के राधा रो रो कहती है,
सताए उनकी वो मुस्कान, राधा रो रो कहती है,
कहाँ पे हैं मेरे घनश्याम, राधा रो रो कहती है।।
वो मुरली याद आती है,
यो राधा को सताती है,
ना जाने है कहाँ गिरधर, अब नहीं नींद आती है,
रुलाए तन से निकले प्राण, राधा रो रो कहती है।।
वो बातों बात में झगड़ा, वो माखन का चुरा लेना,
ये राधा बुल न पाए, सता कर वो मना लेना,
न जाए दिल से उनकी याद,
राधा रो रो कहती है।।
राधा रो रो कहती है, के राधा रो रो कहती है,
सताए उनकी वो मुस्कान, राधा रो रो कहती है,
कहाँ पे हैं मेरे घनश्याम, राधा रो रो कहती है।।
वो मुरली याद आती है,
यो राधा को सताती है,
ना जाने है कहाँ गिरधर, अब नहीं नींद आती है,
रुलाए तन से निकले प्राण, राधा रो रो कहती है।।
वो बातों बात में झगड़ा, वो माखन का चुरा लेना,
ये राधा बुल न पाए, सता कर वो मना लेना,
न जाए दिल से उनकी याद,
राधा रो रो कहती है।।
कहाँ पे हैं मेरे घनश्याम राधा रो रो कहती है | Full Dj Dance Bhajan | New Radha krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
