मैया मेरी बेटी को ऐसा घरबार मिले

मैया मेरी बेटी को ऐसा घरबार मिले

 
मैया मेरी बेटी को ऐसा घरबार मिले Maiya Meri Beti Ko Lyrics, Mata Rani bhajan

मैया मेरी बेटी को ऐसा घरबार मिले,
जहां सेवा हो तेरी ऐसा परिवार मिले।

छोटा सा मंदिर हो उस घर में माँ तेरा,
उस घर का हर प्राणी जब चाहो नाम तेरा,
ससुराल में भी उसको बेटी का प्यार मिले।

बरसों की यादों को पल भर में भुलाएगी,
जब डोली बेटी की मेरे घर से जाएगी,
रोते हुए जाएगी हंसता परिवार मिले।

जब गठबंधन होगा तुम्हें आना ही होगा,
अपनी लाडो बिटिया पर प्यार लुटाना ही होगा,
तेरे भक्तों को मैया इतना अधिकार मिले।

मैया मेरी बेटी को ऐसा घरबार मिले,
जहां सेवा हो तेरी ऐसा परिवार मिले।


मैया मेरी बेटी को ऐसा घरबार मिले संकट चतुर्थी स्पेशल ।। MAIYA TERI BETI KO ASA PARIVAAR MILE

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
Song - Maiya Meri Beti Ko Aisa Ghar Bar Mile
Singer - Kavita Jangra
Music - Rinku Gujral
Lyrics & Composer - Traditional
Editing - KV Sain
Label - Fine Digital Video

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post