छम छम बाजे घुंघरिया छवि दिखलावे

छम छम बाजे घुंघरिया छवि दिखलावे कान्हा


छम छम बाजे घुंघरिया Chham Chham Baje Ghughariya Lyrics

छम छम बाजे घुंघरिया,
छवि दिखलावे कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा।

रैन अंधेरी चंद्र स्वरूपी,
आ गये आ गये,
मात यशोदा और ,
सखियां को भा गये,
कंधे काली कामलिया,
मुख मलकावे कान्हा,
नाच नचाते आये,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा।

सुनकर बंसी सखियां,
सुध बुध खो गई,
दर्शन करके मैं तो,
पावन हो गई,
ऐसे प्यारे सांवरिया,
भाग्य जगाते आये,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा।

श्रावण वदी आठम की,
रैन सुहावनी,
आनंद मंगल गावे,
सब गजगामिनी,
झरमर बरसे मेहुलिया,
रंग उड़ाते आये,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा।

छम छम बाजे घुंघरिया,
छवि दिखलावे कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा,
मेरे घर आये कान्हा।



Chum Chum Baaje Ghunghariya Narayan Swami Bhajan - Gujarati Mi


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Chum Chum Baaje Ghunghariya, chavi dikhlave Kanha,
Mere ghar aaye, Kanha, mere ghar aaye...
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post