मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।

सत्य है ईश्वर, शिव है जीवन,
सुन्दर यह संसार है,
तीनों लोक हैं तुझमे,
तेरी माया अपरम्पार है।

ॐ नमः शिवाय नमो,
ॐ नमः शिवाय नमो।

मन मेरा मंदिर,
शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम्,
बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा,
के गुण गाये जा।

पार्वती जब सीता बन कर,
जय श्री राम के सन्मुख आयी,
राम ने उनको माता कह कर,
शिव शंकर की महिमा गायी,
शिव भक्ति में सब कुछ सुझा,
शिव से बढ़कर नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम्,
बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की,
महिमा के गुण गाये जा।

तेरी जटा से निकली गंगा,
और गंगा ने भीष्म दिया है,
तेरे भक्तों की शक्ति ने सारे,
जगत को जीत लिया है,
तुझको सब देवों ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम्,
बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की,
महिमा के गुण गाये जा।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
सत्य है ईश्वर, शिव है जीवन,
सुन्दर यह संसार है,
तीनों लोक हैं तुझमे,
तेरी माया अपरम्पार है।




Man Mera Mandir Shiv Meri Puja Shiv Bhajan By Anuradha Paudwal [Full Video Song] I Shiv Aradhana
Next Post Previous Post