मेरा श्याम सलोना भजन

मेरा श्याम सलोना भजन

है चाँद से ज्यादा सोना, मेरा श्याम सलोना,
मन लूट के ले गया मन मोना, मेरा श्याम सलोना,
लट घुँघराली काली काली, बातें सारी जादूवाली,
कर गया जादू टोना, मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोहणा, मेरा श्याम सलौना......।

अंखियों से बातें करता है, अधरों से कुछ बोले ना,
बाँध लिया बंसी की धुन से, अब ये बंधन खोले ना,
देखूं तो मुस्काए, पकड़ूं तो हाथ ना आए,
मेरे दिल से निकल ना जाए कहीं,
हाथों से फिसल ना जाए, मक्खन का मक्खन का,
मक्खन का लगता लोना, मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोहणा, मेरा श्याम सलौना......।

आगे आगे चले साँवरा, पीछे पीछे डोलूँ मैं,
बैठे दो पल पास मेरे तो, बात जिया की बोलूँ मैं,
छोड़ूँ ना हरजाई, मिल जाए जो तेरी कलाई,
ऐसे कैसे जाने दूं, तू है जन्मों की कमाई,
मिल जाए मिल जाए, मिल जाए तो फिर नही खोना,
है चाँद से ज़्यादा सोहणा, मेरा श्याम सलौना......।

है चाँद से ज्यादा सोना, मेरा श्याम सलोना,
मन लूट के ले गया मन मोना, मेरा श्याम सलोना,
लट घुँघराली काली काली, बातें सारी जादूवाली,
कर गया जादू टोना, मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोहणा, मेरा श्याम सलौना......।




Mera Shyam Salona | Krishna Bhajan | MOhit Lalwani | Devi Chitralekhaji | Bharat Kamal | R
Next Post Previous Post