मंदिर सूना बिन ज्योति माला सूनी बिन मोती Mandir Suna Bin Jyoti

मंदिर सूना बिन ज्योति माला सूनी बिन मोती लिरिक्स Mandir Suna Bin Jyoti Lyrics/ Mandir Suna Bin Jyoti Mala Bin Moti

मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती,
बालाजी के प्यार बिना,
राम के दीदार बिना,
किस्मत जागे ना सोती,
माला सुनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।

राम मेरे हनुमान बिना,
सेवा श्रद्धा ज्ञान बिना,
पुरी इच्छा ना होती,
माला सुनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।

मेंहदीपुर के धाम बिना,
बालाजी के नाम बिना,
भक्ति चित ने ना मोहती,
माला सुनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।

सुना कमल जल खुशबु,
बिना दर्शन ना सही लौ बिना,
जल बिन अंखियां ना रोती,
माला सुनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।

मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती,
बालाजी के प्यार बिना,
राम के दीदार बिना,
किस्मत जागे ना सोती,
माला सुनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।
माला सुनी बिन मोती,
मंदिर सूना बिन ज्योति,
माला सूनी बिन मोती।


 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post