मोर मुकुट को सज़ा कर सर पे श्याम आ गये लिरिक्स Mor Mukut Ko Saja Lyrics

मोर मुकुट को सज़ा कर सर पे श्याम आ गये लिरिक्स Mor Mukut Ko Saja Lyrics, Krishna Khatu Shyam ji Bhajan by Singer : Bhupi Chawla(9811030448)

मोर मुकुट को सज़ा कर,
सर पे श्याम आ गए,
कलयुग के अवतार, श्याम जी,
कलयुग के अवतार, श्याम जी,
सबको भा गये,
मोर मुकुट को सज़ा कर,
सर पे श्याम आ गये।

कृष्ण कन्हैया को,
अचरज में बर्बरीक ने था डाला,
एक बाण से पीपल के,
सारे पतों को भेदा,
कैसी लीला महिमा देखो,
बाबा दिखा गये,
मोर मुकुट को सज़ा कर,
सर पे श्याम आ गये।

कृष्ण कन्हैया के चरणों में,
जब है शीश चढ़ाया,
मेरे खाटू राजन ने तब,
श्याम नाम है पाया,
देकर शीश का दान,
वो त्रिभुवन पे छा गये,
मोर मुकुट को सज़ा कर,
सर पे श्याम आ गये।

पुष्प सुगंध से क्यों ना महके,
बाबा का दरबार फूल और घी से,
होता है साँवरिये का शृंगार,
रंग बिरंगे फूलों से सब,
भूपी को भा गये,
मोर मुकुट को सज़ा कर,
सर पे श्याम आ गये।

मोर मुकुट को सज़ा कर,
सर पे श्याम आ गए,
कलयुग के अवतार, श्याम जी,
कलयुग के अवतार, श्याम जी,
सबको भा गये,
मोर मुकुट को सज़ा कर,
सर पे श्याम आ गये।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


 
New Krishna Bhajan/श्री कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी (लिरिक्स पंडीट्स: विशालतम श्री कृष्ण जी के भजनों का संग्रह )

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

एक टिप्पणी भेजें