मेहंदीपुर के बाला जी मैं तेरे दर पे आऊँगा

मेहंदीपुर के बाला जी मैं तेरे दर पे आऊँगा भजन

मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा,
आके तेरे मंदिर में,
मैं तेरे दर्शन पाऊँगा,
मैं मेहंदीपुर में आऊँगा।

घाणी दिन की मन में आ रही,
मैं भी दर्शन पाऊं,
आके तेरे चरना में,
बालाजी शीश झुकाऊं मैं,
तेरे नाम का बनवा राख्या,
लाल लंगोटा लाऊगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।

जबसे तेरा ध्यान धरया,
म्हारे हो गए मन के चाहे हो,
लेके तेरे नाम बजरंग,
ओ पहले नहीं समाये,
तेरे मंदिर की चोटी ऊपर,
मैं ध्वजा फहराऊंगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।

तेरे कई नाम बताये,
बजरंग बाला हनुमाना,
दुनिया तेरी बड़ाई गावे,
कहते हैं सच्चा दावा,
दुनिया में सब भक्त आगे,
तेरे नाम गिनाऊगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।

अशोक सिंह ने अब ते बुलाले,
तेरे दर्शन की लगन लगी,
सुनके उसके भजना ने,
सारी दुनिया मगन लगी,
शुबे शाम ओ बजरंग बाला,
तेरे भजन बनाऊगा,
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।

मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा,
आके तेरे मंदिर में,
मैं तेरे दर्शन पाऊँगा मैं
मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।

मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा,
आके तेरे मंदिर में,
मैं तेरे दर्शन पाऊँगा,
मैं मेहंदीपुर में आऊँगा।


भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


Mehndipur Ke Balaji [Full Song] Raja Mehdipur Ka

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post