मेरा माखन लूटा री यशोदा तेरे लाला ने लिरिक्स Mera Makhan Luta Ree Lyrics

मेरा माखन लूटा री यशोदा तेरे लाला ने लिरिक्स Mera Makhan Luta Ree Lyrics, Krishna Bhajan

मेरा माखन लूटा री,
यशोदा तेरे लाला ने,
मेरा माखन मेरा माखन लुटा री,
यशोदा तेरे लाला ने।

मैं रखवाली बैठ के देखु,
करता कौन है चोरी,
ग्वालो के संग आये कन्हियान,
घर में चोरी चोरी,
मैं जो पीछे भागी उसके,
मटकी ले गया मोरी,
माखन खाये आंख दिखाये,
वो करता सीना चोरी,
मेरा छीका तोडा री,
यशोदा तेरे लाला ने,
मेरा माखन लूटा री,
यशोदा तेरे लाला ने।

संग सखायो के वो आये,
झट छीको चढ़ जाये,
मैं तो तंग बेई,
छलिया से मेरे हाथ न आये,
माखन खाये और खिंडाये,
मुझको खूब सताये,
कौन घड़ी आ जाये किधर से,
इसका पार ना पाये,
मेरी गगरी तोड़ी री,
यशोदा तेरे लाला ने,
मेरा माखन लूटा री,
यशोदा तेरे लाला ने।

मीठी मीठी बात मिलाये,
मंद मंद मुस्काये,
मुरली की जब तान सुनाये,
सब के मन चढ़ जाये,
सवाली सूरत मोहनी मूर्त,
सब के मन को भाये,
ग्वाल बाल गोप गोपियां,
सब को नाच नाचये,
मेरी मटकी तोड़ी री,
यशोदा तेरे लाला ने,
मेरा माखन लूटा री,
यशोदा तेरे लाला ने।

लीला ऐसी रची श्याम ने,
मन इस में रम जाये,
लक्ष्मी वर्धन रमा है इसमें,
उसका ध्यान लगाये,
धन्य हो गई गोकुल नगरी,
यहां पे मोहन आये,
बाल रूप में मोह लिया,
सब को इसा खेल दिखाये,
दिल सबका लुटा री,
यशोदा तेरे लाला ने,
मेरा माखन लूटा री,
यशोदा तेरे लाला ने।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


+

एक टिप्पणी भेजें