वही भानु सुता राधे सरकार हमारी है लिरिक्स

वही भानु सुता राधे सरकार हमारी है लिरिक्स

बरसाने में जिसकी बड़ी ऊंची अटारी है,
वही भानु सुता राधे, सरकार हमारी है ।।

सर्वोपरी श्री राधे, परमेश्वरी श्री राधे ।
रासेश्वरी श्री राधे, हरि प्राणन प्यारी है ॥

जग पालनहारी है, ब्रज की रखवारी है।
वही करुणामयी राधे, सब की हितकारी है ॥

कण कण में रमी राधा, हर लेती हर बाधा ।
कहे दीन मधुप स्वामिन, भवतारणहारी है ।।
मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम,
मेरा परमेश्वर मेरा श्याम॥


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

song : sarkar hamari hai
singer : Mamta
Lyrics: Sh. Kewal Krishan Madhupji (Madhup Hari Maharaj), Amritsar


Next Post Previous Post