अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा, श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा, अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा, श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा।
बाबा का मेला, होगा अलबेला, बाबा का मेला, होगा अलबेला, पहले से ज्यादा होगा भक्तों का रेला, पहले से ज्यादा होगा भक्तों का रेला, खत्म सारा भक्तों का इन्तजार होगा, श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा।
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे, काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे। अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा, श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा।
ना धक्का मुक्की, ना ही झमेला, ना धक्का मुक्की, ना ही झमेला, ना खींचातानी ना खेलीखेला, ना खींचातानी ना खेलीखेला, एक दूजे के प्रति बड़ा प्यार होगा, श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा।
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे, काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे। अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा, श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा।
ऊंचे सिंहासन बैठेंगे बाबा, ऊंचे सिंहासन बैठेंगे बाबा, अपने भक्तों को निरखेंगे बाबा, अपने भक्तों को निरखेंगे बाबा, श्याम के ही भक्तों का उद्धार होगा, श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा।
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे, काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे। अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा, श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।