मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है लिरिक्स

मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है लिरिक्स Mera Satguru Sada Mere Sath

 
मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है लिरिक्स Mera Satguru Sada Mere Sath Lyrics

मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है,मेरे सर पे गुरु तेरा हाथ है,
मेरी निभ जाये गुरु चरणारी,
मैं तो आया तेरे शरणाई,
मेरी चरणों में ये अरदास है,
मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है।

दिल में हो सूरत सतगुरु तुम्हारी,
मन में हो मूरत सतगुरु तुम्हारी,
तेरे चरणों का मैं दास,
हर दम रहूं मैं तेरे पास,
मेरे दिल सदा विश्वास है ,
मेरा सतगुरु सदा मेरे पास है।

तू ही पिता है मेरा तू ही है माता,
तू ही है रक्षक तू ही बंधू भ्राता,
जिस पर अपनी नजर तू कर दे,
खुशियों से तू झोली भर दे,
खुशियों से तू झोली भर दे,
मेरे दिल में सदा विश्वास है ,
मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है।

सुनो दुनिया वालों में,
अकेला नहीं हूं,
सतगुरु है मेरे अकेला नहीं हूं,
आनंदपुर वासी है,
मैं अकेला नहीं हूं,
हरदम ध्यान वो रखता है,
हर मुश्किल से बचाता है,
हरदम ध्यान है रखता,
मेरा तुझपे सदा विश्वास है,
मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है।
मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है,
मेरे सर पे गुरु तेरा हाथ है,
मेरी निभ जाये गुरु चरणारी,
मैं तो आया तेरे शरणाई,
मेरी चरणों में ये अरदास है,
मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है।

मेरा सतगुरु सदा मेरे साथ है | मेरे सर पे गुरु तेरा हाथ है | SSDN Bhajan


Next Post Previous Post