मेरा सुखी रहे परिवार अरदास गुरूजी करदी लिरिक्स

मेरा सुखी रहे परिवार अरदास गुरूजी करदी Mera Sukhi Rahe Parivar Ardas Bhajan


मेरा सुखी रहे परिवार अरदास गुरूजी करदी लिरिक्स Mera Sukhi Rahe Parivar Ardas Bhajan Lyrics

मेरा सुखी रहे परिवार,
अरदास गुरूजी कर दी,
अरदास गुरूजी कर दी,
अरदास गुरूजी कर दी,
मेरा सुखी रहे परिवार।

मेरे घर आंगन को गुरूजी,
तुमने है स्वर्ग बनाया,
मेरी नैया पार लगाई,
मुझे अपनी शरण में बुलाया,
मेरे घर में हो,
मेरे घर में हो प्यार दुलार,
अरदास गुरूजी कर दी,
मेरा सुखी रहे परिवार,
अरदास गुरूजी कर दी,
अरदास गुरूजी कर दी,
मेरा सुखी रहे परिवार।

मेरी मां के जैसे तुमने,
मुझको है लाड़ लड़ाया,
बाबुल की तरह मुझको,
बाहों का झूला झुलाया,
छोटी-छोटी सी,
छोटी-छोटी सी ख्वाहिशें,
पूरी गुरूजी ने कर दी,
मेरा सुखी रहे परिवार,
अरदास गुरूजी कर दी।

मेरे बच्चों को दो मालिक,
तुम अपना प्यार दुलार,
अरदास सुनो मेरे गुरूजी,
मेरा छोटा सा संसार,
मेरे भरे रहें,
मेरे भरे रहें भंडार,
अरदास गुरूजी कर दी।

मेरा सुखी रहे परिवार,
अरदास गुरूजी कर दी।

तेरे दर पे खड़े हैं दाता,
हम अपनी झोली पसारे,
तू चाहे तो हर काम मेरा,
अपने हाथों से संवारे,
मैं शुकर करूँ,
मैं शुकर करूँ दिन रात,
अरदास गुरूजी कर दी।

मेरा सुखी रहे परिवार,
अरदास गुरूजी कर दी।


मेरी अरदास | Meri Ardaas | Sonia Arora | Pankaj Ahuja | Guru Bhajan | Satnam Waheguru Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song Credits :
Singers : Sonia Arora
Lyrics : Pankaj Ahuja
Music Composer : Sonia Arora


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें