मेरा टूटा है दिल संभाल भोले लिरिक्स
मेरा टूटा है दिल संभाल भोले Mera Tuta Hai Dil Bhole Lyrics Shiv Bhajan
टुटा है दिल संभाल भोले रे,ये रो रो के रहा है पुकार भोले रे,
टुटा है दिल संभाल भोले,
टुटा है दिल संभाल भोले रे,
ये रो रो के रहा है पुकार भोले रे,
टुटा है दिल संभाल भोले।
जग वालो को अपना समझा,
यूं ही समय गवाया,
जब जब मुझको पड़ी जरूरत,
कोई भी नहीं आया,
तू ही आके पकड़ ले,
मेरी बांह सांवरे,
टुटा है दिल संभाल भोले रे,
ये रो रो के रहा है पुकार भोले रे,
टुटा है दिल संभाल भोले।
माना के प्रभु मुझसे,
बड़ा न कोई अधर्मी दूजा,
दुनिया कहती हारा नहीं वो,
जिसने तुमको पूजा,
रखले तू उनकी ही बात भोले रे,
टुटा है दिल संभाल भोले रे,
ये रो रो के रहा है पुकार भोले रे,
टुटा है दिल संभाल भोले।
भटक भटक के अब पहुंचा हूं,
बाबा द्वार पे तेरे,
मुझको बस विश्वास दिला दो,
तुम हो गए हो मेरे,
फिर किसी की न होगी,
दरकार भोले रे,
टुटा है दिल संभाल भोले रे,
ये रो रो के रहा है पुकार भोले रे,
टुटा है दिल संभाल भोले।