तेरा नाम लेते काम बन जाता, मेरे बालाजी का क्या कहना, क्या कहना जी क्या कहना, जुड़ा जन्मों जनम का तुझसे नाता, मेरे बालाजी का क्या कहना।
तुझसे लगी मेरी ऐसी लगन, तुमको निहारे हर पल नयन, रहूँ सुबह शाम मैं तुझमे मगन,
तेरे शिव और कोई नहीं भाता, मेरे बालाजी का क्या कहना।
मेरे बालाजी का क्या कहना, क्या कहना जी क्या कहना, तेरा नाम लेते काम बन जाता, मेरे बाला जी का क्या कहना।
जो भी आये तेरे दर पे सवाली,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
आज तलक ना गया कोई भी खाली, ये जीवन तेरे कर डालूं, तू गजब का नाता निभाता, मेरे बाला जी का क्या कहना। मेरे बालाजी का क्या कहना, क्या कहना जी क्या कहना, तेरा नाम लेते काम बन जाता, मेरे बाला जी का क्या कहना।
मैं ना रूठूँ तू मुझसे ना रूठे, वरना कहेगा स्नेही दुनिया छूटे, बंधन तेरा मेरा कभी न टूटे, नाम लेते चैन दिल को आजाता, मेरे बाला जी का क्या कहना।
तेरा नाम लेते काम बन जाता, मेरे बालाजी का क्या कहना, क्या कहना जी क्या कहना, जुड़ा जन्मों जनम का तुझसे नाता, मेरे बालाजी का क्या कहना।
मेरे बालाजी का क्या कहना लिरिक्स Mere Balaji Ka Kya Kahana Lyrics 2021का सुपरहिट भजन