मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाये
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाए,
जब खिड़की खोलूँ तो,
तेरा दर्शन हो जाए।
जब आरती हो तेरी,
मुझे घंटी सुनाई दे,
मुझे रोज संवेरे साईनाथ,
तेरी सुरत दिखाई दे,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
जब भजन करे मिलकर,
रस कानों में घुल जाये,
जब खिड़की खोलूं तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
आते जाते बाबा,
तुमको मैं प्रणाम करूँ,
जो मेरे लायक हो,
कुछ ऐसा काम करूं,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
तेरी सेवा करने से,
मेरी किस्मत खुल जाये,
जब खिड़की खोलूं तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
नजदीक रहेंगे तो,
आना जाना होगा,
हम भक्तों का बाबा,
मिलना जुलना होगा,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
सब साथ रहें बाबा,
जल्दी वो दिन आये,
जब खिड़की खोलूं तो,
तेरा दर्शन हो जाए,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
तेरा मंदिर बन जाए,
जब खिड़की खोलूँ तो,
तेरा दर्शन हो जाए।
जब आरती हो तेरी,
मुझे घंटी सुनाई दे,
मुझे रोज संवेरे साईनाथ,
तेरी सुरत दिखाई दे,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
जब भजन करे मिलकर,
रस कानों में घुल जाये,
जब खिड़की खोलूं तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
आते जाते बाबा,
तुमको मैं प्रणाम करूँ,
जो मेरे लायक हो,
कुछ ऐसा काम करूं,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
तेरी सेवा करने से,
मेरी किस्मत खुल जाये,
जब खिड़की खोलूं तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
नजदीक रहेंगे तो,
आना जाना होगा,
हम भक्तों का बाबा,
मिलना जुलना होगा,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
सब साथ रहें बाबा,
जल्दी वो दिन आये,
जब खिड़की खोलूं तो,
तेरा दर्शन हो जाए,
मेरे घर के आगे साईनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये।
Sai Bhajan मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाये
Album - Mere Ghar Ke Aage Sai Nath Tera Mandir Ban Jaye
Lyrics - Rakesh Dhama
Music - Jatin
Label - Sonotek Cassettes
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
