एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे लिरिक्स Ek Phakira Aaya Shirdi Ganv Me Lyrics
एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे,
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे।
होठो पे मुस्कान है छाले पाब में,
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे॥
कभी अल्लाह अल्लाह बोले,
कभी राम नाम गुण गाये।
कोई कहे संत लगता है,
कोई पीर फ़क़ीर बताये।
कभी अल्लाह अल्लाह बोले,
अल्लाह…, अल्लाह…
कभी अल्लाह अल्लाह बोले,
कभी राम नाम गुण गाये।
कोई कहे संत लगता है,
कोई पीर फ़क़ीर बताये।
जाने किस से बाते करे हवाओ मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
है कौन कोई ना जाने,
कोई उसको ना पहचाने।
चोला फ़क़ीर का पहना,
देखो जग के दाता ने।
देखो सबकी मांगे खैर दुआओ मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
वो जिसको हाथ लगायें,
उसका हर दुःख मिट जाए।
वो दे दे जिसे विभूति,
हर ख़ुशी उसे मिल जाए।
कांटे चुग कर, फूल बिछाये राह मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
ठंडी छाँव मे…., ठंडी छाँव मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे।
होठो पे मुस्कान है छाले पाब में,
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे॥
कभी अल्लाह अल्लाह बोले,
कभी राम नाम गुण गाये।
कोई कहे संत लगता है,
कोई पीर फ़क़ीर बताये।
कभी अल्लाह अल्लाह बोले,
अल्लाह…, अल्लाह…
कभी अल्लाह अल्लाह बोले,
कभी राम नाम गुण गाये।
कोई कहे संत लगता है,
कोई पीर फ़क़ीर बताये।
जाने किस से बाते करे हवाओ मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
है कौन कोई ना जाने,
कोई उसको ना पहचाने।
चोला फ़क़ीर का पहना,
देखो जग के दाता ने।
देखो सबकी मांगे खैर दुआओ मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
वो जिसको हाथ लगायें,
उसका हर दुःख मिट जाए।
वो दे दे जिसे विभूति,
हर ख़ुशी उसे मिल जाए।
कांटे चुग कर, फूल बिछाये राह मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे
आ बैठा एक नीम की ठंडी छाँव मे
ठंडी छाँव मे…., ठंडी छाँव मे
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- जहाँ दुनियाँ हाथ पसारे चले जीवन साईं सहारे लिरिक्स Mere Saai Jaisa Koi Nahi Lyrics
- मैं तो दीवाना दीवाना साई नाम का दीवाना लिरिक्स Main To Deewana Saai Naam Ka Deewana Lyrics
- पल पल पूजा करके देखी लिरिक्स Pal Pal Pooja Karke Dekhi Lyrics Sai Bhajan Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |