मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे लिरिक्स

मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे लिरिक्स

 
मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे लिरिक्स Mere Hatho Me Khinch De Lakir Lyrics

मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे,
मेरी जागे कि सोई तकदीर,
मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे।

ऐसी ठोकर लगाई,
बेड़ा पार कर दिया,
गौतम नारी अहिल्या का,
उद्धार कर दिया,
हर लो हर लो,
हमारी भी तुम पीड़ सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे,
मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे।

छोड़ करके गरूढ़,
नंगे पांव दौड़े थे,
गज के बंधन प्रभु जी,
तो आप ने तोड़े थे,
काटो काटो,
पापों की जंजीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे,
मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे।

विष का अमृत बनाना तेरा काम है,
इसलिए दीन बंधु बाबा तेरा नाम है,
तेरे दर्शन को मन है अधीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे
मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे।

श्याम सुंदर की आंखों का तारा है तू ,
सारी दुनिया में हारे का सहारा है तू,
अपनी भक्ति की सौंप दे जागीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे,
मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे।

मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे लिरिक्स Mere Hatho Me Khinch De Lakir Lyrics, Krishna Bhajan mere hathon main khinch de lakeer

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post