मेरे खाटूवाले के जैसा नहीं होगा कोई दिलदार

मेरे खाटूवाले के जैसा नहीं होगा कोई दिलदार

खोल खजाने बैठा रे,
बाबा लुटा रहा भंडार,
मेरे खाटूवाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार,
खोल खजाने बैठा रे,
बाबा लुटा रहा भंडार,
मेरे खाटूवाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।

ये सुनता है सब के दिल की,
बिगड़ी सब की ये बनाता है,
ये कब किस को क्या दे देगा,
ये कोई समझ ना पाता है,
श्याम धनी मेरा देव है सच्चा,
सच्ची ये सरकार,
मेरे खाटू वाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार,
मेरे खाटू वाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।

ये देखता सब को एक नजर,
नहीं भेदभाव ये करता है,
है भाव का भूखा श्याम मेरा,
दामन खुशियों से भरता है,
जोड़ता दिल से दिल का नाता,
बांटे सबको प्यार,
मेरे खाटूवाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार,
मेरे खाटू वाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।

है आज दीवाना जग इसका,
चर्चा उसकी दातारी का,
कलयुग में डंका बाज  रहा,
मेरे कलयुग के अवतारी का,
कुंदन शरण जो इसकी आया,
कर देता उद्धार,
मेरे खाटूवाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार,
मेरे खाटू वाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।

खोल खजाने बैठा रे,
बाबा लुटा रहा भंडार,
मेरे खाटूवाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार,
खोल खजाने बैठा रे,
बाबा लुटा रहा भंडार,
मेरे खाटूवाले के जैसा,
नहीं होगा कोई दिलदार।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


मेरे खाटूवाले के जैसा नहीं होगा कोई दिलदार | Ginny Kaur Shyam Bhajan 2023 | Mere Khatuwale Ke Jaisa

Next Post Previous Post