पीड़ हरो ब्रिज के स्वामी पीड़ हरो

पीड़ हरो ब्रिज के स्वामी पीड़ हरो

पीड़ हरो ब्रिज के स्वामी, पीड़ हरो।।

चलते-चलते पग मेरो हरे, कारण कौन बुलाए,
सदा रही है आस तुम्हारी, मार्ग कौन बताए,
कभी गिरा न भक्त वो तेरो, तुमने बाँह जो थामी,
पीड़ हरो ब्रिज के स्वामी, पीड़ हरो।।

चल रैन निस दिन, होवत नैनन आँसू आवे,
क्षमा करो अपराध हमारो, बालक भटक ही जावे,
दास नारायण मुख न बोले, तुम तो अंतर्यामी,
पीड़ हरो ब्रिज के स्वामी, पीड़ हरो।।


Brij Ke Swami Peeda Haro By Shobha Ghosh | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Bhajan - Brij Ke Swami Peeda Haro
Singer - Shobha Ghosh
Label - Sanskar Bhajan

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post