मेरे शंकरा भोलेनाथ भजन
मेरे शंकरा भोलेनाथ,
तू करीब है भक्तों के,
ये नसीब है भक्तों के,
मेरे शंकरा भोले नाथ.....।
अंग में भस्म रमाएँ,
डम डम डमरुँ बजाये,
तेरी शान है सबसे न्यारी,
है बाबा विष धारी,
मस्ती में नंदी झूमे,
मस्ती जो दी है तूने,
तेरी किरपा से है,
संसार मेरा, भोलेनाथ,
मेरे शंकरा भोले नाथ.....।
क्या बात तेरे त्रिशूल की,
तेरे पास माफ़ी,
हमारी भूल की,
हम अनजान हैं,
समझ ना कोई,
करते हैं करजोई,
तुम तो हो अन्तर्यामी,
हम मुरख खलकामी,
पाप गुनाहों से है जीवन भरा,
मेरे शंकरा भोले नाथ.....।
मेरे शंकरा भोले नाथ,
तू करीब है भक्तों के,
ये नसीब है भक्तों के,
मेरे शंकरा भोले नाथ.....।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.
Mere Shankra Bholenath [Full Song] - Mere Bhole Nathमेरे शंकरा भोलेनाथ भजन