तीन बाण धारी भजन लिरिक्स

तीन बाण धारी लिरिक्स Teen Baan Dhari Bhajan

तीन बाण धारी मेरे खाटू वाले श्याम,
स्वर्ग से भी प्यारा मेरे बाबा तेरा धाम,
मुझको खाटू वाले तेरे दर पे आना है,
मेरे प्यारे बाबा तेरा दर्शन पाना है।

जग का ठुकराया मैं बाबा,
आया तेरे द्वारे आया तेरे द्वारे,
हाथ पकड़ के पार लगादे,
हारे के सहारे,
हारे के सहारे,
इतनी सी बस चाह मेरी,
तुझे अपना बनाना है,
मुझको खाटू वाले,
तेरा दर्शन पाना है।

ओ मेरे सवारियां,
अब तो सुन लो बात हमारी,
सुन लो बात हमारी,
सबकी तू सुनता है,
कब आएगी मेरी बारी,
तेरे रंग में बाबा,
मुझको तो रंग जाना है,
मुझको खाटू वाले,
तेरा दर्शन पाना है।

तेरे चरणों की धूलि को,
मस्तक पे लगाऊं,
मस्तक पे लगाऊं,
सुबह शाम तेरी करूँ मैं सेवा,
ऐसा ही वर पाऊं,
ऐसा ही वर पाऊं,
संजीव के संग में बाबा,
तुझको भजन सुनाना है,
मुझको खाटू वाले,
तेरा दर्शन पाना है।

तीन बाण धारी मेरे खाटू वाले श्याम,
स्वर्ग से भी प्यारा मेरे बाबा तेरा धाम,
मुझको खाटू वाले तेरे दर पे आना है,
मेरे प्यारे बाबा तेरा दर्शन पाना है।



तीन बाण धारी लिरिक्स Teen Baan Dhari Lyrics ये श्याम भजन अपने घर पर जरुर सुने | Teen Baan Dhari | तीन बाण धारी | Latest Khatu Shyam Bhajan
Next Post Previous Post