मेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदान
मेरे शिव भगवान,
दे दो मुझे वरदान,
मैं तो कब से,
खड़ी हूं हाथ जोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
मेरी बिगड़ी संभाल,
मैं तो आई तेरे द्वार,
नाता दुनिया से,
आई मैं तो तोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
तू है नाथों के नाथ,
मेरी डोर तेरे हाथ,
झोली भर दे तू,
मेरी दिल खोल के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
तू है शिव महाकाल,
भोले मुझको संभाल,
ना जा मुझको,
अकेला तू छोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
तू है भोला भंडारी,
तुझे पूजे दुनिया सारी,
सबको देता है तू तौल तौल के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
मेरे शिव भगवान,
दे दो मुझे वरदान,
मैं तो कब से,
खड़ी हूं हाथ जोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।मेरे शिव भगवान,
दे दो मुझे वरदान,
मैं तो कब से,
खड़ी हूं हाथ जोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
मेरे शिव भगवान मुझे दे दो वरदान मैं तो कब से खड़ी हूं हाथ जोड़ के ।। सावन स्पैशल।। Shiv Bhajan
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)