मेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदान
मेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदान
मेरे शिव भगवान,दे दो मुझे वरदान,
मैं तो कब से,
खड़ी हूं हाथ जोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
मेरी बिगड़ी संभाल,
मैं तो आई तेरे द्वार,
नाता दुनिया से,
आई मैं तो तोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
तू है नाथों के नाथ,
मेरी डोर तेरे हाथ,
झोली भर दे तू,
मेरी दिल खोल के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
तू है शिव महाकाल,
भोले मुझको संभाल,
ना जा मुझको,
अकेला तू छोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
तू है भोला भंडारी,
तुझे पूजे दुनिया सारी,
सबको देता है तू तौल तौल के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
मेरे शिव भगवान,
दे दो मुझे वरदान,
मैं तो कब से,
खड़ी हूं हाथ जोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
मेरे शिव भगवान,
दे दो मुझे वरदान,
मैं तो कब से,
खड़ी हूं हाथ जोड़ के,
हरि ॐ नमः शिवाय बोल के।
मेरे शिव भगवान मुझे दे दो वरदान मैं तो कब से खड़ी हूं हाथ जोड़ के ।। सावन स्पैशल।। Shiv Bhajan