अजी मेरे श्याम प्यारे का जन्मदिन भजन

अजी मेरे श्याम प्यारे का जन्मदिन आया है भजन

लखदातार की जय
खुशी मनावे जग यो सारा,
श्याम भी लागे सै घणा प्यारा,
खुशी मनावे जग यो सारा,
श्याम भी लागे सै घणा प्यारा,
माहौल गज़ब का छाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
माहौल गज़ब का छाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है......।

तेरा दरबार सजा है अनोखा,
एक साल में आया मौका,
तेरा दरबार सजा है अनोखा,
एक साल में आया मौका,
केक मावे का मंगाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है......।

भगत तेरे नाचें गांवे सारे,
तेरे नाम के लगे जयकारे,
ओ हम नाचें गांवे सारे,
तेरे नाम के लगे जयकारे,
रुकत्ता जम कर खाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्म दिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है......।

तू है हम सब का रखवाला,
तूने हर दुख को है टाला,
तू है हम सब का रखवाला,
तूने हर दुख को है टाला,
ठाकुर नितिन को भाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्म दिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है......।

बाबा तुझसे आस है मेरी,
श्याम जोशी शरण में तेरी,
बाबा तुझसे आस है मेरी,
श्याम जोशी शरण में तेरी,
अंकित का गीत बजाया है,
ए के ने तुझको पाया है,
अंकित का गीत बजाया है,
ए के ने तुझको पाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्म दिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है......।

खुशी मनावे जग यो सारा,
श्याम भी लागे सै घणा प्यारा,
खुशी मनावे जग यो सारा,
श्याम भी लागे सै घणा प्यारा,
माहौल गज़ब का छाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
माहौल गज़ब का छाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्म दिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है......।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



 Khatu Wale Tu Meri Jaan (Bhajan) | Thakur Nitin | Arun Rathore Feat. Ankit Pabla & Nitin Niranjan
Next Post Previous Post